केले के पत्तों पर खाना गर्म रहता है. जिससे पत्तों में मौजूद पौषक तत्व खाने में आ जाते हैं. केले में मौजूद तत्व हमारी हैल्थ को भी फायदा पहुंचाते हैं. रोजाना केले के पत्ते पर खाना खाने से बाल भी मजबूत बने रहते हैं. इसके पत्तों से फुंसी-फोड़े, दानों जैसी परेशानियों से भी बचाव होता है.
#bananaleaves #bananaleavesbenefits #cookingwithbananaleaves #NewsNationTV